Connect with us

Faridabad NCR

राष्ट्रपति मुर्मू आज करेंगी ‘आयुष्मान भव:’ अभियान का शुभारंभ : एडीसी आनन्द शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 सितंबर। एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 13 सितंबर को आयुष्मान भवः योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगी। फरीदाबाद में नागरिक अस्पताल बीके में जिला स्तरीय लाइव प्रसारण किया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार का जिला फरीदाबाद में सौ फीसदी अचीवमेंट करना है।

जिला में आयुष्मान आपके द्वार अभियान के तहत आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

एडीसी आनन्द शर्मा जिला में आयोजित किए जाने वाले आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रमों को लेकर आज अपने कार्यालय में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियो को बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे।

एडीसी आनन्द शर्मा ने आयुष्मान आपके द्वार अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के जिला स्तर पर अधिकारियों को आपसी तालमेल करके विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाई जाएगी, जबकि आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में साप्ताहिक आयुष्मान मेले आयोजित किए जाएंगे। साथ ही ग्राम पंचायत और शहरी वार्डों में आयुष्मान सभा का आयोजन कर गैर संचारी रोगों की जांच के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसके तहत सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान अर्बन समेत तमाम कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार का आयोजन होगा जिसके तहत आयुष्मान मेला संचालित किया जाएगा।

– इनकी ली जाएगी विशेष मदद:- 

आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आयुष्मान पात्र कार्ड बनाए व वितरित किए जाएंगे। जिसके लिए पंचायती राज जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी वर्करों, स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों की मदद भी ली जाएगी। आयुष्मान मेला, साप्ताहिक हेल्थ एवं वेलनेस मेला, साप्ताहिक सीएचसी मेला, आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। दो अक्टूबर से आयुष्मान सभा होगी। आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही अंगदान को लेकर करेंगे जागरूक किया जाएगा।

एडीसी ने कहा कि  सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अपने परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे। ‘स्वच्छता अभियान’ अस्पतालों और डिस्पेंसरी सहित जिला के सभी सरकारी  स्वास्थ्य संस्थानों में भी चलाया जाएगा। इसके अलावा जिन गांवों में आयुष्मान भारत के लाभार्थी हैं, जो टीबी और कुष्ठ रोग से मुक्त हैं और जिनमे कोरोना टीकाकरण का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है, उन गांवों को ‘आयुष्मान ग्राम’ घोषित किया जाएगा।

बैठक में सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, सीएमजीजीए श्रुति शर्मा, पीओ आईसीडीएस डाक्टर मंजु श्योरान, रेडक्रॉस के सचिव बिजेन्द्र सोरोत, एआईपीआरओ संजय कुमार, डिप्टी डीईओ सतीश चौधरी, डॉ. राजेश, डॉ. रचना, डॉ. मनीषा, डॉ. विजय मलिक, डॉ. राखी बत्रा सहित अन्य कई अधिकारीगण मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com