New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मारवाड़ी सम्मेलन दिल्ली प्रांत द्वारा आज हरियाणा भवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राजकुमार मिश्रा ने आगामी अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 28वें राष्ट्रीय अधिवेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि अधिवेशन 6 एवं 7 सितंबर 2025 को अध्यात्म साधना केंद्र, छतरपुर, नई दिल्ली में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन दिल्ली प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में होगा। देशभर से प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियां इसमें भाग लेंगी। लगभग 25 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 400 शाखाओं से करीब 600 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि अधिवेशन में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका आगामी सत्र के लिए विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन समाज की एकता, प्रगति और सेवा के नए संकल्पों को नई दिशा देगा।
मीडिया प्रभारी विमल खण्डेलवाल ने कहा कि अधिवेशन में समाज सेवा से जुड़े कार्यों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बदलते सामाजिक और पर्यावरणीय हालात (जैसे मानसून व प्राकृतिक आपदाओं) में राहत कार्यों की आवश्यकता और अधिक बढ़ गई है, और ऐसे समय में मारवाड़ी सम्मेलन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है।
प्रांतीय अध्यक्ष राजेश सिंगल ने बताया कि अधिवेशन के दौरान समाज सेवा, समाज सुधार, शिक्षा, संस्कार एवं राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही, 6 सितंबर को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले समाजबंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। अधिवेशन की पूर्व संध्या 5 सितंबर की शाम को प्रसिद्ध गायक संजय मित्तल एवं शुभम रूपम की प्रस्तुति में भजन संध्या का आयोजन होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिल्ली क्रांति मारवाड़ी सम्मेलन की संयुक्त सचिव डॉ रिंकी कंसल, मारवाड़ी ग्रेटर सम्मेलन के अध्यक्ष मधुसूदन माटोलिया और महासचिव बसंत पोद्दार का विशेष सहयोग रहेगा।