Faridabad NCR
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबादमें “प्राइड क्लोदिंग- कपड़ेदान ड्राइव”का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद आर्य समाज की विरासत का पालन करते हुए हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने में विश्वास रखते हैं ताकि किसी के जीवन को सुखी बनाया जा सके। इस मिशन में योगदान देने के लिए डीएवीआईएम सेंटर फॉर एनवायरमेंट के तत्वावधान मेंरोटारेक्ट क्लब ऑफ डीएवीएम ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट 3011 के सहयोग से प्रोजेक्ट “प्राइड क्लोदिंग” के तहत 10 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक क्लॉथ डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया। सभी फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने आगे आकर नेक काम के लिए कपड़े, जूते, स्टेशनरी और गेम्स दान किए। एकत्र की गई वस्तुओं को आगे “The Earth Saviours Foundation”, गुरुग्राम को दान किया गया।
डॉ. रितु गांधी अरोड़ास्थानापन्न प्रिंसिपलने डॉ. नीलम गुलाटी,मुखिया -सेंटर फॉर एनवायरमेंट एंड उनकी टीम सुश्री वंदना जैन, डॉ. निधि तुरान, डॉ. गीतिका खुराना और सुश्री नेहा शर्मा को विद्यार्थियों को समाज की सेवा करने के लिए लगातार प्रेरित करने के लिए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए डीएवीआईएम के रोटरेक्ट क्लबछात्रों की सराहना की।