Faridabad NCR
हिसार एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट रवाना, प्रधानमंत्री मोदी ने किया शुभारंभ

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा जब महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, हिसार से पहली कमर्शियल उड़ान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए इस फ्लाइट सेवा का उद्घाटन किया।
हिसार एयरपोर्ट से शुरू हुई पहली कमर्शियल फ्लाइट श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना हुई, जिसमें पूरी क्षमता के साथ यात्री सवार थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहाल, हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल सहित अन्य गणमान्य मंत्रीगण, विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर 486 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी किया गया, जिससे एयरपोर्ट की यात्री वहन क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
श्री विपुल गोयल ने एयरपोर्ट के पहले दिन के संचालन पर प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी कि हिसार एयरपोर्ट प्रतिवर्ष 21 लाख यात्रियों को सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होगा। संचालन के प्रथम दिन आज कुल 10 ऑपरेशंस सफलतापूर्वक संचालित हुए, जिनमें दिल्ली से हिसार, हिसार से अयोध्या, अयोध्या से हिसार एवं हिसार से दिल्ली की कमर्शियल फ्लाइट्स भी शामिल थीं। इन चार उड़ानों में क्रमशः 64, 59, 41 एवं 56 यात्री सवार थे।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इसे विकास और आर्थिक समृद्धि की दिशा में एक ऐतिहासिक शुरुआत बताया। उन्होंने कहा, “यह केवल एक एयरपोर्ट नहीं, बल्कि हरियाणा के भविष्य की उड़ान है। श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट जाना एक शुभ संकेत है कि प्रभु श्रीराम की कृपा से हिसार एयरपोर्ट उन्नति के शिखर को छुएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरे हरियाणा की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी की कुशल नीतियों के लिए आभार व्यक्त करता हूं हैं और आगे भी प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी जी की नीतियों का क्रियान्वयन अपने दायित्व में करते रहूंगा।