Faridabad NCR
मनोहर सरकार में शिक्षा का हब बनकर उभर रहा है पृथला क्षेत्र : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 फरवरी। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा शिक्षा का हब बनने की ओर अग्रसर हो रहा है, मुख्यमंत्री ने 2 साल पहले मोहना गांव में जो कॉलेज की सौगात दी थी, उससे अब छात्र-छात्राओं को फायदा मिलने लगा है। रावत शनिवार को गांव मोहना स्थित सरकारी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो सौगात 2 साल पहले ग्रामीण क्षेत्र को कॉलेज के रूप में दी थी आज उसका फायदा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मिल रहा है। पहले ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं 15 से 20 किलोमीटर दूर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कॉलेज में जाती थी लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र में ही उनको उच्च शिक्षा की सुविधा मिलने लगी है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व होता है, शिक्षा के बिना मनुष्य अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल नहंीं कर पाता इसलिए छात्र जीवन काल में शिक्षा को अनुशासनात्मक रुप से ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल को विश्वास दिलाया कि कालेज को बेहतर बनाने के लिए सरकार से जो सुविधाएं होगी, वह उन्हें मुहैया करवाई जाएंगी। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रिंसिपल व गणमान्य लोगों ने विधायक नयनपाल रावत का फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्रिंसिपल डा. महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 1500 मीटर पुरूष दौड़ फाईनल, 100 व 400 मीटर वोमैन दौड़ फाईनल, 400 मीटर पुरुष दौड़, ज्वैलियन पुरुष, ज्वैलियन वोमेन, डिस्कस थ्रो वोमैन आदि प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। डिस्कसथ्रो में मधु बी0ए0 प्रथम, पूनम द्वितीय वर्ष तथा सोनीया बी0एस0सी0 प्रथम वर्षा क्रमष: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहीं, ऊंची कूद में आकाश,संजय तथा साहिल बी0ए0 प्रथम वर्ष कमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहें। 400 मीटर दौड़ पुरुष बी0ए0 प्रथम वर्ष संजय प्रथम, लोचन द्वितीय स्थान पर रहे,। 400 मीटर दौड़ वोमैन बबली बी0कॉम प्रथम वर्ष, पूजा बी0ए0 प्रथमवर्ष द्वितीय स्थान पर तथा बबीता बी0कॉम द्वितीय वर्ष स्थान पर रहीं। इस मौके पर मोहना गांव सरपंच रणजीत सिंह, पूर्व सरपंच दानी, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट, ज्ञान कुमार कौशिक, डा. रामलाल, डा. रविन्द्र कुमार, नीलम चौधरी, शालिनी तोमर, वीना, डा. तारामनी जिंदल, फकीरचंद शर्मा, डा. केएन शर्मा, प्रेमराज, सतबीर, कृष्ण कुमार, शिव कुमार रोहित कुमार, राहुल कुमार, हरिचंद, समय सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।