Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अतिरिक्त उपायुक्त श्री हितेश कुमार, IAS के कुशल मार्गदर्शन मे अक्टूबर-2024 में चार दिवसीय बाल महोत्सव 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित की गई शैक्षणिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन 15-10-2024 से 18.10.2024 तक किया गया था। जिसमें गुरुग्राम जिले के स्कूल के बच्चों ने प्रथम, दूसरा, तीसरा तथा चौथा स्थान प्राप्त किया था।
आज दिनांक 26.03.2025 को बाल महोत्सव-2024 के विजेता बच्चों को पुरस्कृत करने हेतु जिला बाल कल्याण परिषद, गुरुग्राम द्वारा जॉन हॉल, सिविल लाइन्स, गुरुग्राम में पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हितेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त, गुरुग्राम रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कमलेश शास्त्री, मण्डल बाल कल्याण अधिकारी द्वारा की गई। इस मौके पर आरती, जिला बाल कल्याण अधिकारी, सोनीपत भी मौजूद रही और जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हूड्डा ने जानकारी दि की आज इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री हितेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त, गुरुग्राम द्वारा बाल महोत्सव-2024 के 487 विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया और विजेता बच्चों को बधाई दी। इसके साथ-2 बाल महोत्सव-2024 के निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन श्री अशरफ मेवाती, इतिहास प्रवक्ता द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम में गुरुग्राम जिले के शिक्षाविद् श्री सुशील कनवा प्रधानाचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता, सहयोगी व जिला बाल कल्याण परिषद, गुरुग्राम के सभी अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में ज़िला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हूड्डा ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी मंच संचालको, निर्णायक मंडल के सदस्यों, स्कूली बच्चों व शिक्षकों तथा जिला बाल कल्याण परिषद, गुरुग्राम के सभी सहयोगी कर्मचारियों का धन्यवाद किया।