Faridabad NCR
आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में नॉर्थ जोन गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेंट का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह आयोजित

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की उत्तर भारत महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चंडीगढ़, पंचकूला, गुडग़ांव, पानीपत, कैथल, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा से टीमें आई थीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ फरीदाबाद की महापौर प्रवीण बत्रा जोशी द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को गोल्ड मेडल और नेशनल सीबीएसई टूर्नामेंट के लिए चयन अंबा प्रसाद और राकेश राणा ने पर्यवेक्षक के रूप में टूर्नामेंट के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन और निर्देशन में टूर्नामेंट का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।प्रधानाचार्य श्रीमती समिता रजा ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा चेयरमैन सत्यवीर डागर ने भी खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट में अंडर-19 आयु वर्ग में 18 खिलाडिय़ों (स्वर्णिम गौड आद्या गुप्ता ,भूमि पूनिया,जैस्मिन ,अनन्या सक्सेना कणिका चौहान ,सलोनी शर्मा आकांक्षा गुरुंग ,अवनी ,नीति आरती रानी ,दिव्या शर्मा निकिता) को गोल्ड मेडल मिला जबकि अंडर-17 आयु वर्ग में भी 18 खिलाडिय़ों ( काशवी राघव, हरगुण कौर,भव्या सैनी, सत्यंजना सांची,हरमन कौर , जसलीन कौर,ममंदिर कौर काव्या बिष्ट ,इनाया खान, मानवी तेवतिया,जैस्मिन भुल्लर, दैनिक मनचंदा,ध्रुविका, गुनीत कौर, भूमि कुकरेजा,हरमन, रमनप्रीत,मिष्ठी) को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। ये खिलाड़ी अब नेशनल सीबीएसई टूर्नामेंट के लिए चयनित हुए हैं। यह आयोजन महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और युवा खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।