Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रो. ज्योति राणा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की नई कुलसचिव होंगी। वह प्रो. आरएस राठौड़ का स्थान लेंगी। बुधवार को प्रो. आरएस राठौड़ का कार्यकाल पूरा हो गया। प्रो. ज्योति राणा की कुल सचिव पद पर नियुक्ति की अधिसूचना हरियाणा राजभवन से जारी हो गई है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने प्रो. ज्योति राणा को नए दायित्व के लिए बधाई दी। निवर्तमान कुलसचिव प्रो. आरएस राठौड़ ने भी प्रो. ज्योति राणा को इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी और पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।
प्रो. ज्योति राणा इससे पूर्व डीन एकेडमिक अफेयर्स के पद पर कार्यरत थीं। बुधवार शाम ही उनकी कुल सचिव पद पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई है। पहली जून से उनका कार्यकाल शुरू होगा। प्रो. ज्योति राणा मैनेजमेंट मार्केटिंग में पीएचडी हैं और आईआईएम अहमदाबाद में पढ़ाई कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने दुनिया के नामचीन संस्थान केलॉग स्कूल आफ मैनेजमेंट यूएसए में भी ट्रेनिंग और रिसर्च की है। इससे पूर्व प्रो. ज्योति राणा एसडी कॉलेज अंबाला और डीएवी कॉलेज फरीदाबाद में भी शिक्षण कर चुकी हैं।
कुलसचिव पद पर नियुक्ति के लिए उन्होंने कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। प्रो. ज्योति राणा ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने कुलपति डॉ. राज नेहरू के नेतृत्व में अभूतपूर्व उन्नति की है और प्रो. आर एस राठौड़ ने भी कुलसचिव के तौर पर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कुलपति डॉ. राज नेहरू के नेतृत्व में उन्होंने विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लिया। प्रो. ज्योति राणा ने कहा कि विश्वविद्यालय में अकादमिक उत्कृष्टता से लेकर प्रशासनिक सुशासन और पारदर्शिता के साथ काम करना ही उनका सबसे पहला लक्ष्य होगा। प्रो. ज्योति राणा ने कुलपति डॉ. राज नेहरू और निवर्तमान कुलसचिव प्रो. आरएस राठौड़ के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी और मिठाई खिलाई।