Faridabad NCR
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी नेक्स्ट द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंध में कार्यक्रम आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 अगस्त। स्थानीय सेक्टर-16 के सामुदायिक भवन में महिलाओं को जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी नेक्स्ट द्वारा
महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रधान नवीन पसरीचा, सचिव अमित आर्य,
संयुक्त सचिव कुलदीप साहनी, चयन पसरीचा, उदय मेहता, प्रवीन चन्दा तथा सीए प्रमोद मित्तल मौजूद रहे। वहीं रोटरी क्लब से जुड़ी महिलाएं रचना पसरीचा, डॉ. श्वेता आर्य, डिम्पल साहनी, कनिका चन्दा, सीए प्रीति मित्तल, मेघा कालड़ा व प्रीति नागपल समेत सभी नारी शक्ति ने कार्यक्रम महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन कुलदीप सिंह साहनी एवं टोनी पहलवान ने किया।
इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने महिलाओं के स्वच्छ व स्वस्थ होने से परिवार के लोगों के भी स्वस्थ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनाने से स्वास्थ्य भी रहता है। इसलिए सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इसके लिए महिलाओं को विभिन्न सावधानी बरतने के सुझाव दिए।
वहीं डा. श्वेता आर्य व रचना पसरीचा ने किशोर अवस्था में उत्पन्न समस्या तथा आवश्यक सावधानी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने युवतियों को उन मुश्किल दिनोंं में बरती जाने वाली सावधानी तथा समस्याओं के संबंध में भी
बताया। उन्होंने ने कहा कि भारत में 70 फीसद महिलाएं मासिक धर्म स्वच्छता उत्पाद इस्तेमाल नहीं करती हैं, बल्कि गंदा कपड़ा या अन्य असुरक्षित चीजों का इस्तेमाल करती हैं। इससे उनके स्वास्थ्य और यौन स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है। आज के समय में महिलाओं को जागरूक होना होगा, मासिक धर्म पर बात करनी होगी, जिससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए रोटरी क्लब के प्रयास की प्रशंसा की। क्लब अध्यक्ष नवीन पसरिचा ने सभी आगुंतकों का स्वागत करते हुए अपनी इस मुहिम को भी जारी रहने का संकल्प दोहराया। महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता का महत्व बताने के साथ ही सैनिटरी पैड, मास्क और इससे जुड़ी हाईजीन किट प्रदान की गई।
कार्यक्रम में मिश्र देवी, रविंदर मंगला, एसआई प्रमोद शर्मा, नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर बालगुहेर, एएएसआई सुधीर, दरोगा विरेंद्र एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।