Connect with us

Faridabad NCR

सहकार को बढ़ावा ही बेरोजगारी की समस्या का हल : डॉ उदय जोशी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सहकारिता को बढ़ावा देने के उदयेश से सर्वोदय हॉस्पिटल के लघु सभागार में सहकार भारती की पलवल और फ़रीदाबाद इकाइयों द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमे साकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय जोशी जी और राष्ट्रीय मंत्री सुनील गुप्ता जी का आगमन हुआ।

इस अवसर पर सहकार भारती जिला फरीदाबाद के अध्यक्ष दया किशन जी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सहकार भारती सहकारी समितियों और सहकारी समितियों का एकमात्र अखिल भारतीय संगठन है। यह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में, निःस्वार्थ सहकारी समितियों का एक मजबूत और समर्पित कैडर और सहकारी समितियों की एक श्रृंखला बनाने की परिकल्पना करता है जो सहकारी आंदोलन के ज्ञान को फैलाएगा जो वर्तमान परिस्थितियों में केवल उत्थान के लिए ‘उद्धारकर्ता’ के रूप में कार्य कर सकता है। छोटे किसान, भूमिहीन मजदूर, वनवासी, महिलाएं, एसएचजी और जेएलजी, ग्रामीण शिल्पकार और तकनीशियन, मध्यम और निम्न आय वर्ग के बेरोजगार युवाओ को शश्क्त करने का कार्य कर रही है।

अपने सम्बोधन मे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. उदय जोशी जी ओर राष्ट्रीय मंत्री सुनील गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन के दौरान बेरोजगारी की ज्वलंत समस्या से निपटने के लिए मार्गदर्शन देते हुए सहकरीता आधारित स्वरोजगार को अपनाने और सवय सहायता समूह के योगदान पर ज़ोर दिया। उन्होने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए भटकने कि आवश्यकता नहीं है अपितु रोजगार उपलब्ध देने वाला बनना चाहिए जिसमें सहकार भारती से जुड़कर रोजगार के विभिन्न आयामों को प्राप्त किया जा सकता है । पलवल और फरीदाबाद कि इकाइयों को बधाई देते हुए कहा कि वह इस क्षेत्र में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें और भरसक प्रयास करें।

वही भविष्य योजना साझा करते हुए महिला प्रमुख प्रीति शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला फरीदाबाद सहकार भारती का लक्ष्य 500 सदस्य, 2 महिला स्वयं सहायता ग्रुप एवं कृषि क्षेत्र में 1FPO तैयार करना है। अगले दो वर्षों में तीनों तहसीलों में सदस्य संख्या एक एक हजार करना तथा एक एक कोऑपरेटिव सोसाइटी रजिस्टर्ड करवा कर चलाना है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, जनता को आत्मनिर्भर और आत्मनिर्भर सहकारी संस्थाओं के निर्माण के लिए नियमित अंतराल पर प्रशिक्षण शिविर, व्याख्यान श्रृंखला, सेमिनार, सम्मेलन आदि आयोजित करना आवश्यक है।

इस अवसर पर संघठन की तरफ से संरक्षक अरुण गोयल, मार्गदर्शक संदीप सक्सेना, उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, महामंत्री सत्यपाल, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष खुसिपल, महिला प्रमुख प्रीती शुक्ला, कार्यकरणी सदस्य बिंदु, मेघा, हिमांशु, विवेक, सोनिया, जितेंद्र आदि उपस्थित रहें व कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com