Faridabad NCR
ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित होगा प्रापर्टी कार्ड : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिकता की दौड़ में अव्वल रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज कंप्यूटराइज्ड युग का चलन है, जिसके चलते हर व्यक्ति की पहचान और उसका पूरा डाटा एक क्लिक के साथ ही कंप्यूटर पर खुल जाता है और लोगों को सरकार की हर सुविधा का लाभ भी समय पर मिलने लगा है। श्री रावत आज गांव पृथला में ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत प्रापर्टी कार्ड वितरण के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के 17 गांवों में प्रापर्टी कार्ड का वितरण किया। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि प्रॉपर्टी कार्ड लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि अब लोगों को अपनी जमीन-जायदादों की जानकारी के अनुसार पुराने रिकार्ड खंगालने की जरूरत नहीं होगी बल्कि एक आईडी नंबर के माध्यम से वह अपनी जमीन व मकान की पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि गांवों के कितने ही नौजवान ऐसे होते हैं जो अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं, लेकिन घर होते हुए भी उन्हें अपने घर के नाम पर बैंक से कर्ज मिलने में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। स्वामित्व योजना के तहत बने प्रॉपर्टी कार्ड को दिखाकर, बैंकों से बहुत आसानी से कर्ज लिया जा सकता है।उन्होंने कहा कि जो आए दिन प्रॉपर्टी को लेकर गांव में ग्रामीण क्षेत्र में विवाद रहते हैं उन पर भी पूरी तरह से लगाम लग जाएगी कोई किसी की जमीन पर जबरन कब्जा नहीं कर पाएगा। उन्होंने बताया कि आज उनके विधानसभा क्षेत्र के 17 गांवों में प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया है और आने वाले समय में अन्य गांवों के भी प्रापर्टी कार्ड बन जाएंगे। श्री रावत ने कहा कि चुनावों से पूर्व क्षेत्र की जनता से उन्होंने विकास के जो वायदे किए थे, उन वायदों को धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है और पृथला क्षेत्र का विकास आधुनिकता के साथ किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन ग्रामीणों के साथ बैठकर ध्यानपूर्वक सुना। इस मौके पर पलवल एसडीएम कंवर सिंह, मुकेश पहलवान, दीपचंद मेम्बर, अनिल, नेपाल प्रधान, मेम्बर सुशील, शिव एडवोकेट, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट, ज्ञान कौशिक सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।