Faridabad NCR
एनआईटी विस के पूर्व एवं वर्तमान विधायक की संपत्ति की हो जांच : धर्मबीर भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 अप्रैल। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने एनआईटी विधानसभा के पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना एवं वर्तमान विधायक नीरज शर्मा की संपत्ति की जांच की मांग की। उन्होंने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनेलो से विधायक बनने के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद के हाथों अपना जमीर बेच दिया और आज वो जनता के हित की बात करते हैं। अपने आपको जनता का सेवादार बताते हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों में जमकर घोटाले किए और घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए कार्य कराए। भड़ाना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा के पूर्व एवं वर्तमान विधायकों ने क्षेत्र की जनता को लूटने का काम किया है। आज दोनों विधायकों के कई-कई फार्म हाउस हैं और देश के हर कोने में इनके प्लॉट हैं। यह सब कहां से आया, इनकी संपत्ति की विजिलेंस जांच होनी चाहिए। भड़ाना ने कहा कि एनआईटी के पूर्व एवं वर्तमान विधायक काम कराने के बजाय लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश कर दिया है। आज दोनों विधायक ड्रामा कर रहे हैं और एक-दूसरे पर लांछन लगा रहे हैं, मगर जनता के काम करने का इनके पास समय नहीं है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता दयनीय हालत से गुजर रही है। न तो क्षेत्र में सडक़ें हैं, न सीवरेज सिस्टम है, बिजली का बुरा हाल है, मगर स्थानीय विधायक बात करते हैं देश की। वो पहलेे अपने क्षेत्र की जनता की दशा सुधारें, बाद में देश को सुधारने की बात करें। धर्मबीर भड़ाना ने दोनों विधायकों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताते हुए क्षेत्र की जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शहर को भ्रष्टाचार की देन वर्तमान विधायक के परिवार से ही शुरू हुई। आज इनके पास फार्म हाउस, कई-कई प्लॉट कहां से आए, इसका जवाब विधायक जी दें, जो भ्रष्टाचार की बात करते हैं। इस मौके पर उनके साथ जिला महासचिव भीम यादव, वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना, तेजवंत सिंह बिट्टू, कुलदीप चावला, जोगेन्द्र चंदीला, ब्रजेश नागर सहित कई साथी मौजूद रहे।