Faridabad NCR
जनता को सुलभ और पारदर्शी स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : राज नेहरू
श्री नेहरू ने विशेष रूप से शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों की निरंतर निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाती है, इसलिए सभी विद्यालयों में आधारभूत ढांचे, शिक्षकों की उपलब्धता और विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्कूलों में डिजिटल शिक्षा, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों के विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
श्री राज नेहरू ने सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि कई स्थानों पर कार्य निर्धारित समय से पीछे चल रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता से समझौता किए बिना सभी सड़क परियोजनाओं को समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। डंपिंग यार्डों के प्रबंधन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निकायों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल दिखावे के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जीवनशैली में स्थायी परिवर्तन लाने के लिए होना चाहिए।
श्री नेहरू ने सेक्टर-12 स्थित खेल स्टेडियम, सेक्टर-31, अटाली, फतेहपुर बिलोच और शाहपुर कला के खेल स्टेडियमों के उचित रखरखाव, कोचों की अपर्याप्त संख्या और नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के पुनःनिर्माण कार्य को लेकर संबंधित खेल अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। श्री नेहरू ने कहा कि खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और बेहतर अभ्यास माहौल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेडियमों में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए।
कानून व्यवस्था पर बोलते हुए श्री नेहरू ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी शिकायत को भी गंभीरता से लेकर निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा हाल ही में बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी में घटित घटना को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की
मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री नेहरू ने निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं पर अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उनके प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं जनता से किया गया वादा हैं, और इनकी समयबद्ध पूर्ति सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निपटारे को लेकर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर शिकायत का स्थायी और संतोषजनक समाधान किया जाए, ताकि कोई मामला पुनः खुलने की स्थिति में न आए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटारे में पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों आवश्यक हैं।
बैठक के उपरांत ओएसडी राज नेहरू ने सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर, अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, छायंसा, तथा गढ़खेड़ा गांव स्थित खेल नर्सरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। ओएसडी राज नेहरू ने खेल परिसर में खिलाड़ियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं एवं सुझावों पर चर्चा की। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन एवं अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि खिलाड़ी प्रदेश का गौरव हैं, जिनके लिए हर संभव सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, जिला शिक्षा अधिकारी अंशु सिंगला, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
