Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 दिसंबर। हरियाणा के पूर्व मंत्री श्री विपुल गोयल के बड़े भाई स्वर्गीय श्री विनोद गोयल जी की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा में पहुंच अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने अपने साथियों के साथ उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि विनोद गोयल सौम्य एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके जाने से समस्त परिवार जहां शोक संतृप्त है, वहीं उनके चाहने वाले एवं जानकार लोगों को भी भारी ठेस पहुंची है। भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनो को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। इस मौके पर उनके साथ नरेश, जयपाल, सुरजीत, सचिन, संजीव आदि लोग मौजूद थे।