Faridabad NCR
पं. टेकचंद शर्मा बने भाजपा के सक्रिय सदस्य, शिविर लगाने का दिया सुझाव
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं. टेकचंद शर्मा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य बन गए है। सक्रिय सदस्य बनने के बाद उन्होंने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से शिविर लगाने का सुझाव दिया। श्री शर्मा आज अपने सीकरी स्थित कार्यालय पर आयोजित एक बैठक को संबोध्ाित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान बहुत तेजी से चल रहा है और रोजाना हजारों की तादाद में लोग पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़ रहे हैं । भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान लाखों लोगों व परिवारों ने भाजपा का सदस्य बनकर भाजपा और मोदी जी को मजबूत किया है । जब से हरियाणा प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत हुई है दिन प्रतिदिन भाजपा का परिवार बढ़ता जा रहा है। जिस तरह मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने जनता को मजबूत करने का काम किया है उससे जनता में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि नायब सैनी सरकार में सर्व समाज का विकास किया जा रहा है, बिना भेदभाव जहां समान विकास कार्य किए जा रहे है वहीं बिना पर्ची खर्ची के युवाओं को योगयता अनुसार रोजगार मिल रहे है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र में भी भाजपा का सदस्यता अभियान जोरों पर चल रहा है और अब तक हजारों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई जा चुकी है और आगे भी यह अभियान बदस्तूर जारी रहेगा और सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता इसमें अपनी भागेदारी निभाएंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष राज वोहरा, जिला प्रभारी सत्प्रकाश जरावता पूर्व विधायक, पृथला विधानसभा सदस्यता संयोजक सीमा भारद्वाज, डॉ बलदेव अलावलपुर, डॉ तेजपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरीश धनकड़ व पवन चौधरी, महीला मोर्चा प्रधान चंद्रप्रभा, अनुज भाटी, रिंकू सैनी, रिंकू शर्मा, सचिन मंडोतिया सरपंच,धर्मवीर सरपंच,तुला राम सरपंच, सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।