Faridabad NCR
“जनकल्याण और संगठन की मजबूती है भाजपा की असली पहचान” : पंकज पूजन रामपाल

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 07 जून। भारतीय जनता पार्टी, फरीदाबाद के ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि “हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी द्वारा चलाई जा रही योजनाएं आमजन को आत्मनिर्भर बना रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की केंद्र सरकार ने हर वर्ग को सशक्त किया है यही सुशासन का असली रूप है।” केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं को घर घर तक पहुँचाना मंडल के कार्यकर्ताओं का कार्य है, कार्यकर्ता जन संवाद और जन सम्पर्क कर घर घर में सरकार की योजनाओं को पहुँचाने का कार्य करें। भाजपा ज़िला कार्यालय अटल कमल पर जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल की अध्यक्षता में भाजपा मंडल अध्यक्षों एवं महामंत्रियों की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य मंडलों के संगठन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करना, संगठनात्मक विस्तार की रणनीति बनाना, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना और बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ मजबूत करने पर बल देना था। बैठक में जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष करमबीर बैंसला,तृप्ति माला, शुभांकित गुप्ता, हरीश बैंसला, राजेश चौधरी, मुकेश झा, गौरव चौधरी, सुधीर मेहता, कृष्ण पहलवान, आई.टी कार्यकर्त्ता गरिमा आहूजा उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 5 जून से 5 अगस्त तक ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण अभियान, 13-15 जून मंडल स्तर पर संकल्प सभा, 16-18 जून शक्ति केन्द्र पर चौपाल का कार्यक्रम, 21 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य में मंडल स्तर पर योग शिविर लगाना, 23 जून से 6 जुलाई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस कार्यक्रम, 25 जून जिला स्तर पर आपातकाल दिवस के 50 साल आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
श्री रामपाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि “भाजपा का कार्यकर्त्ता ही भाजपा की शक्ति है। कार्यकर्ताओं को संगठित, सक्रिय और अनुशासित होकर पार्टी का कार्य करना है। बूथ स्तर पर संवाद, सेवा और संपर्क के माध्यम से हर व्यक्ति तक पहुँच बनानी है।” उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को सिर्फ संगठन नहीं, समाज के साथ भी जुड़ना होगा, ताकि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियां हर द्वार तक पहुंच सकें।उन्होंने कहा कि जनकल्याण और संगठन की मजबूती ही भाजपा की असली पहचान है।