Faridabad NCR
पीपीपी में बिल्कुल सुरक्षित है आमजन का डाटा : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 दिसम्बर। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमा शंकर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में आमजन का डाटा बिल्कुल सुरक्षित है। पीपीपी के डाटा के प्राइम ओनर आप खुद हैं और सरकार इसके जरिये सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं तथा अन्य जन सुविधाओं को आमजन तक तेजी से पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करती है।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं क्रीड के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी उमा शंकर आज शुक्रवार को स्थानीय कैन्वैशन हाल में जिला फरीदाबाद की विभिन्न आरडब्लूए तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियो की परिवार पहचान पत्र बनाने और उनकी त्रुटियां दूर करने के लिए एक संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार की प्रिंसिपल टैक्नोलोजी है। यह हरियाणा वासियों की डिजिटल आईडैन्डीटी है। आयुष्मान भारत, चिरायु हरियाणा योजना, बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांगजन पेंशन सहित सरकार की अन्य जन सुविधाओं सहित तमाम विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पीपीपी के जरिये ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में सेल्फ रजिस्ट्रेशन इनिशियल स्टेज पर नहीं कर सकते।
पीपीपी में पंजीकरण वॉलंटरी है मैंडेटरी नहीं। परंतु सरकारी सर्विस लेने के लिए परिवार पहचान पत्र का इस्तेमाल होगा। इसलिए पीपीपी आमजन की सुविधा के लिए है। अतः सभी सभी इस पर अपना पंजीकरण करा लें।
क्रीड के प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री वी उमा शंकर ने कहा कि आरडब्ल्यूए द्वारा मनोनीत व्यक्ति को लॉगइन दे दिया जाएगा। जिससे कि डाटा सत्यापन करने के लिए आमजन को इधर उधर न भटकना पड़े। पीपीपी में डाटा करेक्शन की रिक्वेस्ट व्यक्ति आधार व मोबाइल नंबर वैलिडेट होने के बाद खुद ही कर सकता है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के सभी गांवों व वार्ड स्तर पर आज से लगेंगे पीपीपी डाटा सत्यापन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। परिवार पहचान पत्र के डाटा सत्यापन के लिए 16-17-18 दिसंबर को 266 से अधिक स्थानों पर कैंप लगाए गए हैं। जहां नागरिकों की परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसमें आरडब्लूए के पदाधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की अहम भागीदारी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, इसके तहत शत प्रतिशत जनसंख्या परिवार पहचान पत्र में कवर होनी चाहिए। वहीं वोटर लिस्ट के अनुरूप किसी का पीपीपी नहीं है, उसका परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने दोहराया कि कोई भी नागरिक पीपीपी से वंचित ना रहे, इसके लिए शत प्रतिशत कार्य पूरा किया जाए।
सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से तीन दिवसीय विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। कैंपों में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापन की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार, हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं है,एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिन्हित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य हो रहे हैं।
आरडब्लूए और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि फरीदाबाद शहर के वार्डो और गांवों में आयोजित होने वाले कैंपों में किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए, इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
एडीसी अपराजिता ने संगोष्ठी में आए क्रीड के प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्री वी उमा शंकर और अन्य अधिकारियों और आरडब्लूए व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि आगामी तीन दिन तक लगने वाले जनप्रतिनिधियों और आरडब्लूए व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भागीदारी के बिना सरकार का मिशन सफल नहीं हो सकता। सीएचसी में बिजली और इंटरनेट की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बिजली, शिक्षा, पंचायत विकास, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे शुक्रवार 16 दिसंबर से जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों में अपने विभागों से संबंधित कार्य समय रहते पूरा करें।
एडीसी ने उपस्थित प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि डाटा सत्यापित करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंपों का लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करवाए। जिससे सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट अवश्य कराएं।
संगोष्ठी में बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर निगम के आयुक्त जितेन्द्र कुमार, सहायक आयुक्त अभिषेक मीणा, एचएसवीपी के एस्टेट ऑफिसर अमित कुमार, सीटीएम अमित मान सहित अन्य अधिकारी और आरडब्लूए व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।