Faridabad NCR
फरीदाबाद में जिला परिषद के 10 वार्डो की सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट प्रकाशन किया : यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 मई। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने हरियाणा पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 4 के उप नियम पांच के तहत निर्धारित जिला फरीदाबाद में जिला परिषद के 10 वार्डो की सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट प्रकाशन कर दिया गया है। जिला में जिला परिषद के 10 वार्डो की अधिसूचना हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग की हिदायतों अनुसार जारी की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने बताया कि जिला में यदि किसी व्यक्ति को जिला परिषद के इन 10 वार्ड बंदियों के ड्राफ्ट पर ऐतराज है तो वे लोग अपना दावा तथा आपत्ति संबंधित उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को जिला निर्वाचन कार्यालय जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जारी किए गए वार्ड बंदी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 3 मई से 5 मई तक पेश कर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने बताया कि जिला फरीदाबाद में जिला परिषद के 10 वार्ड बनाए गए हैं। जिला परिषद के इन 10 वार्डो की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर एक में गांव कोट, आलमपुर, कुरैशीपुर, सरूरपुर, नेकपुर, मांगर, पावटा, पाखल, जीएमबाद, पाली व खेड़ी गुजरान को शामिल किया गया है। इस वार्ड में कुल जनसंख्या 29 हजार 44 है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 में गांव खोरी जमालपुर, सिरोही, धौज, टिकरी खेड़ा, फतेहपुर तगा और मादलपुर को शामिल किया गया है। इस वार्ड में कुल जनसंख्या 31 हजार 918 है। वार्ड नंबर 3 में गांव बीजोपुर, जकोपुर, फिरोजपुर कलां, सिकरोना, कबूलपुर बांगर, लघियापुर, करनेरा, समयपुर, भनकपुर, हरफला, मोहला व सीकरी को शामिल किया गया है। इस वार्ड में कुल जनसंख्या 29 हजार 130 है। वार्ड नंबर 4 में गांव नंगला जोगियान, खंदावली, प्याला, शाहपुर खुर्द, जाजरू, कैलगांव, डीघ, सागरपुर व सुनपेड़ को शामिल किया गया है। इस वार्ड में कुल जनसंख्या 24 हजार 590 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 5 में फतेहपुर बिल्लौच, बहबलपुर, लडोली, गडखेड़ा, दयालपुर, पीएम डीग व शाहपुर कलां को शामिल किया गया है। इस वार्ड में कुल जनसंख्या 31 हजार 601 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि वार्ड नंबर 6 में गांव जवां, नरियाला, अटेरना, मोहना, हीरापुर, महमदपुर, पन्हेड़ा कलां व पन्हेड़ा खुर्द को शामिल किया गया है। इस वार्ड की कुल जनसंख्या 30 हजार 782 है। वार्ड नंबर 7 में गांव मोठुका, शाहपुर खादर, शाहजहांपुर, छायसा, छायसा झुग्गी, नरहावली, अटाली व मौजपुर को शामिल किया गया है। इस वार्ड की कुल जनसंख्या 30 हजार 557 है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 8 में गांव भैंसरावली, लहडोला, मंझावली, बहादपुर, अलीपुर, घरौडा, घुड़ासन, रायपुर कलां, चांदपुर, इमामुद्दीन पुर कौराली अरुवा व फैज्जुपुर खादर को शामिल किया गया है। इस वार्ड की कुल जनसंख्या 32 हजार 143 है। वार्ड नंबर 9 में गांव बदरोला, पीएम बदरोला, बुखारपुर, जुन्हैड़ा, तिगांव, सदपुरा व तिगांव अधाणा पट्टी को शामिल किया गया है। इस वार्ड में कुल जनसंख्या 30 हजार 678 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 में गांव कांवरा, ताजुपुर, बदरपुर सैद, जसाना, अल्लीपुर शिकारगाह, अमीपुर, राजपुर कला, सिडौला, भसकौला, दादासिया, किडावली, लालपुर, चिरसी, कबूलपूर पट्टी परवरिश, महमूदपुर, ढहकौला, भुआपुर, शाहाबाद व फत्तुपुरा को शामिल किया गया है। इस वार्ड की कुल जनसंख्या 30 हजार 211 है।