Faridabad NCR
जिला में 27 से 29 जून तक चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान
डॉ पूनिया ने कहा कि 27 जून से चलने वाले इस अभियान के लिए जिला में 571 हाई रिस्क एरिया को चिन्हित किया है। अभियान में इस बार स्लम, कंस्ट्रक्शन साइट्स व खानाबदोश लोगों पर ज्यादा ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए इस बार इन संवेदनशील स्थानों पर अलग से बूथ की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में बच्चों को पोलियो रोधी दवा देने के लिए वैक्सीनटर्स की ड्यूटी लगाई गई है। वही साथ ही मोबाइल टीम व ट्रांजिट टीम भी बनाई गई है। अभियान की निगरानी के लिए सुपरवाइजर भी नियुक्त किये गए है।
उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह सभी इस अभियान में शामिल होकर अपने बच्चो को पोलियो रोधी दवा समय पर दिलाए जिससे इस बीमारी से बचाव किया जा सके।