Faridabad NCR
रोटरी क्लब द्वारा पल्स पोलियो डे मनाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 जनवरी। रविवार को पल्स पोलियो डे मनाया गया। जिसके अंतर्गत सभी रोटरी क्लब ने जगह जगह जाकर पोलियो बूथ आयोजित किए। रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद एन.आइ.टी के प्रधान नीरज गुप्ता के मार्गदर्शन में व मुजेसर हेल्थ सेंटर के डॉक्टर सतेश वर्मा जी और उनकी पूरी टीम के पूर्ण सहयोग से मुजेसर की गलियों में पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। रोटरी के अस्सिसटेंट गवर्नर धीरेन्द्र श्रीवास्तव, सचिव सुनील खंडूजा, सुनील मंगला ने सभी मेडिकल स्टाफ़ के साथ मिलकर मुजेसर की कई गलियों में जाकर सभी १ से ५ साल के बच्चों को ड्रॉप्स लेने के लिए उत्साहित किया व पोलियो ड्रॉप पिलाई। रोटरी क्लब द्वारा बच्चों को छोटे छोटे खिलोने एवं चॉकलेट बाँटी गयी। इस अवसर पर रोटरी के अस्सिसटेंट गवर्नर धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमे सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोलियो अभियान में पूर्ण सहयोग करना चाहिए और अपने बच्चो को पोलियो ड्रॉप पिलवानी चाहिए।