Faridabad NCR
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विशेष साक्षरता कैंप का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 फरवरी। एसडीएम अपराजिता ने बताया कि उपायुक्त यशपाल के दिशा-निर्देशों अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक की हिदायतों के तहत सरकार द्वारा गत 8 फरवरी से 12 फरवरी तक विशेष वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों को वित्तीय साक्षरता बारे प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में गांव जाजरु की महिलाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक, मलेरना की शाखा द्वारा विशेष साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों से लेनदेन करने, सरकार द्वारा जारी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न बैकों से धन के लिए लेनदेन प्रक्रिया बारे बारिकी से जानकारी दी जा रही है। वित्तीय साक्षरता कैंप की अध्यक्षता डॉ. अलभ्य मिश्रा ने की। इसमें वित्तीय साक्षरता सलाहकार रोहतास सिंह यादव, पीएनबी मलरेना शाखा प्रबंधक आकांक्षा श्रीवास्तव, बैंक अधिकारी एस.एन. जेटली, जिला आरसेटी के अधिकारी अमित कुमार, दीनदयाल सहित वित्तीय साक्षरता कैंप अभियान से जुड़े विभिन्न बैंकों और आरसेटी के अधिकारियों और ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। एलडीएम डॉ. अलभ्य मिश्रा ने बताया कि वित्तीय साक्षरता कैंप ग्रामीण क्षेत्र में आईबी दिशा-निर्देशों अनुसार और सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार स्वावलंबन और सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के वित्तीय लेनदेन बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है। वित्तीय साक्षरता सलाहकार रोहताश यादव ने कैंप में महिलाओं को बैंकों में खाता खुलवाने और बैंकों के लेन देन विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसी प्रकार आरसेटी के अधिकारी अमित कुमार और दीनदयाल ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बीमा सुविधाएं सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं इनमें सुकन्या योजना, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता के ऋण लेने और बैंकों के साथ लेनदेन की प्रक्रिया बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।