Connect with us

Faridabad NCR

पंजाबी ब्राह्मण सभा का किया भगवान परशुराम धर्मशाला एवं मंदिर निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 फरवरी। जिला पंजाबी ब्राह्मण सभा का आज पर्वतीय कालोनी में भगवान परशुराम धर्मशाला एवं मंदिर निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बनने वाले इस भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जिला पंजाबी ब्राह्मण सभा के चेयरमैन पं.अश्वनी त्रिखा ने किया। इस अवसर पर सभा के प्रधान गणेश शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर व पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर संस्था के वाइस चेयरमैन राजन ओझा, हरीश ऋषि, सुरेन्द्र शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर चेयरमैन अश्वनी त्रिखा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा ही समाजहित में अग्रणी भूमिका निभाई है। सभी 36 बिरादरी के लोगों के लिए जनहित में कार्य किए है। समाज को शिक्षित बनाने का कार्य ब्राह्मण समाज ने किया है। उन्होंने कहा कि पंजाबी ब्राह्मण सभा द्वारा जो यह निर्माण मंदिर व धर्मशाला का किया जा रहा है। बहुत ही सराहनीय कार्य है। क्योंकि धर्मशाला का समाज के हर वर्ग को लाभ मिलता है।
पंजाबी ब्राह्मण सभा के वाइस चेयरमैन राजन ओझा ने कहा कि इस भवन निर्माण का सपना हमारे बुजुर्ग स्व. बलदेव राज ओझा, एम.एल. ऋषि, राम मूर्ति प्रधान, मूलराज सरपंच जी का था जो आज पूरा होने जा रहा है। इस धर्मशाला व मंदिर निर्माण पर करीबन 65 लाख रूपए की लागत आएगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के मेधावी बच्चों की शिक्षा तथा कन्याओं की शादी के लिए सहायता देने तथा बच्चों को संस्कारी बनाने पर चर्चा की तथा अपनी ताकत को पहचान के लिए एकजुटता पर बल दिया।
इस भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सुरेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र सुंदर, राजीव शर्मा, पं. अशोक तिवारी, अजय शर्मा, राजेश, रमेश, बिट्टू, देवेन्द्र, नरेन्द्र शर्मा, हैप्पी, गौरव, पवन, राममेहर, टिंकू, अशोक, हरजिन्दर, बक्शी सहित अन्य मौजिज लोग उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com