Faridabad NCR
साईं धाम मे आयोजित समर कैंप मे आसान प्रयोगो के माध्यम से सिखाये गए विज्ञान के गुण
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 जून, सेक्टर 86 स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल मे कक्षा नौवी से बारहवी तक के छात्रों के लिए सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया के तत्वाधान मे एक समर कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमे शिरडी साईं बाबा स्कूल के छात्रों के साथ साथ विभिन्न सरकारी विद्यालय के छात्र भी शामिल है. इस समर कैंप मे छात्रों को गणित और विज्ञान का प्रशिक्षण देने के लिए आई आई टी के छात्रों का आगमन हुआ है जो छात्रों को विभिन्न प्रयोगो के माध्यम से विज्ञान के नियमों को सीखा रहे है.
कैंप मे प्रमुखता से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित आदि विषयो पर जोर दिया जा रहा है. छात्र बहुत ही रोमांच के साथ इन विषयो का अभ्यास कर रहे है. एक विशेष कार्यशाला के दौरान बच्चों को बॉक्स टेलीस्कोप बनाने की ट्रेनिंग भी दी गई जिसमें बच्चों ने बॉक्स टेलीस्कोप बनाए जो कि उनके लिए एक नया अनुभव था. आज शाम 7 बजे छात्रों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका नाम है सितारों से मुलाकात. जिसमे टेलिस्कोप के माध्यम से छात्रों व उनके अभिभावकों को चंद्रमा व सितारों को दिखाया जायेगा. ताकि छात्र खगोल शास्त्र को भी आसानी से समझ सके. इस विशेष प्रयोगशाला मे 3डी प्रिंटर भी आकर्षण का केंद्र रहा जिसमे बच्चो मे 3डी टेक्नोलॉजी के बारे मे जाना. आने वाला भविष्य 3 डी टेक्नोलॉजी का ही है और छात्रों को इस टेक्नोलॉजी के लिए प्रेरित भी किया गया जो की साई धाम का उद्देश्य भी है. गौर तलब है कि साईं धाम मे पहले से ही छात्रों को रोबोटिक्स और पाईथन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता ने आए हुए सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया और साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार से बच्चों को यदि प्रैक्टिकल प्रशिक्षण मिलेगा तो वह कठिन से कठिन विषयों को आसानी से समझ सकते हैं. शिरडी साई बाबा स्कूल की प्रधानाचार्य बीनू शर्मा ने कहा कि यह कार्यशाला इन बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
कार्यशाला मे अमन, गुलशन, रत्नेश, वैभव, तन्मय, मनमोहन, श्रवण और राहुल मेंटर के तौर पर बच्चो को प्रशिक्षण दे रहे है.