Chandigarh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विश्व व्यापी कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली 501 हस्तियों को राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया। राह ग्रुप फाउंडेशन के अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस के तहत इस वर्ष सर्वाधिक मीडिया कर्मियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों, एसपीओ, स्कूल संचालकों, अध्यापकों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सामाजिक संगठनों व धार्मिक संगठनों व समाजसेवियों को प्रदान किए गए। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के वाईस चेयरमैन रामनिवास वर्मा व राष्ट्रीय सलाहकार सुदेश चहल पूनियां ने बताया कि इन अवार्डों का चयन राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ की अगवाई में बनी कमेटी में किया गया। जिसमें मुख्य रुप से सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल, राज्य मंत्री अनूप धानक, रोहतक के महम से विधायक बलराज कुण्डू, राह ग्रुप के संरक्षक डा. अनुराग बिश्रोई, पंचायती राज के निदेशक सुमित कुमार, बीआरसीएम एजुकेशन ग्रुप के निदेशक डा. एस. के. सिन्हा, हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, जीएसटी कमीश्रर वी. के. शास्त्री, कर्नल डी.वी.नेहरा, हरियाणा ओलम्पिक संघ के महासचिव बिजेन्द्र लोहान, इम्पेक्ट एकेडमी के निदेशक जोगेन्द्र पूनियां व राह संस्था की हरियाणा को जानो परियोजना के प्रभारी साधुराम जाखड ने क्षेत्र विशेष के आधार पर अलग-अलग वर्गों मेंं कोरोना योद्धा के तौर पर सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं का चयन किया है। राह ग्रुप फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार इस कोरोना काल में प्रदेश की जनता व संस्था ने ऐतिहासिक रुप से सराहनीय कार्य किया है। उनके अनुसार कोरोना काल में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने जो सेवा की है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा। श्री सेलपाड के अनुसार चिकित्सकों के अलावा घर-घर पहुंच कर जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने वाली संस्थाओं, समाजसेवियों, स्कूली विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षित करने योग के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसिक करने, बेसहारा पशुओं को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने व स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क व सेनिटाईजर से लेकर दूसरे प्रकार के जरुरी सामान व सुविधाएं उपलब्ध करवाने वालों को इन अवार्डों में प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि अपनी जान को जोखिम में डाल कर देश की जनता को कोरोना के प्रति जागरुक करने वाले मीडिया कर्मियों व सफाई कर्मियों को इस दौरान विशेष तवज्जों दी गई है। राह ग्रुप फाउंडेशनके प्रवक्ता के प्रत्येक वर्ष जहां जून माह में राह ग्रुप फाउंडेशन अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस के तहत बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न हस्तियों को सम्मानित करता है, मगर इस बार कोरोना काल को देखते हुए यह सम्मान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ऑनलाईन आयोजित किया गया है।