Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कांग्रेस के दिग्गज़ नेता पूर्व सांसद पूर्व मंत्री मरहूम चौधरी खुर्शीद अहमद के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आफताब अहमद को चिट्ठी लिखकर गहरा शौक व्यक्त किया है। उन्होंने हरियाणा सीएलपी के डिप्टी लीडर आफताब अहमद को हिम्मत बंधाते हुए कहा है कि वो समझते हैं कि पिता खोने का क्या ग़म होता है और इस दुख की घड़ी में वो पूरे अहमद परिवार के साथ खड़े हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी इस गम में दुखी है और आफताब अहमद के साथ खड़ी है।
वहीं मरहूम चौधरी खुर्शीद अहमद के निधन के छटे दिन भी नेताओं का खिराजे अकीदत पेश करने के लिए तांता लगा रहा। देश प्रदेश के बड़े नेताओं के अलावा बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी खिराजे अकीदत पेश करने पहुंचे।
रोहतक के विधायक ने मरहूम चौधरी खुर्शीद अहमद को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि वो बहुत बड़े और बेहतरीन नेता थे, जिन्होंने पूरे हरियाणा में उल्लेखनीय काम किए। ईमानदारी उनमें कूट कूट कर भरी थी, ऐसे नेता बहुत कम होते हैं, उनका जाना बड़ा गहरा सदमा है।
देश ने एक काबिल नेता को खो दिया है। मेवात के लोगों की पगड़ी को उन्होंने देश भर में सबसे ऊपर रखने का काम किया था। पूरी हरियाणा कांग्रेस आफताब अहमद के साथ खड़े हैं, राहुल गांधी, सोनिया गांधी खुद मरहूम खुर्शीद अहमद के निधन से दुःखी हैं।
मरहूम खुर्शीद अहमद के योगदान को सुनहरे अक्षरों में लिखा जायगा। चौधरी खुर्शीद अहमद के पद चिन्नों पर चल रहे उनके बड़े पुत्र नूह विधायक आफताब अहमद को देखकर बड़ी खुशी होती है, और उम्मीद भी बढ़ती है।
वहीं पूर्व सांसद मंत्री धूर्रू मियां ने कहा कि चौधरी खुर्शीद अहमद जैसे नेता बड़ी मुश्किल से मिलते हैं उनका जाना समाज के लिए बहुत बड़ी छती है। हम आफताब अहमद के परिवार के साथ खड़े हैं।
आज उन्हें खिराजे अकीदत पेश करने पहुंचे लोगों में मुख्य रूप से पूर्व सांसद मंत्री धूर्रू मियां, कई विधायक जैसे कुलदीप वत्स, दीपक मंगला, सीमा त्रिखा, चिरंजीवी राव, अमित सिहाग, सीशपाल, वाजिद अली राजस्थान, वहीं कई पूर्व विधायक जैसे टेक चंद शर्मा, रामजीलाल डागर, भारत सिंह छौकर, नरेश शर्मा, उमेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री सुखबीर खटाना,वहीं कई प्रशासनिक अधिकारी जगदीप सिंह आईएएस, पूर्व जिला उपायुक्त आरसी वर्मा, रोहतक जिला के बार प्रधान लोकेश फोगाट, डीसीपी सुमैर सिंह, लिंग्याज यूनिवर्सिटी के कुलपति डा लुकमान, ऋषिपाल अंबावता, हेम डागर सहित हजारों लोग खिराजे अकीदत पेश करने पहुंचे।