Connect with us

Faridabad NCR

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय तिगांव की निगरानी कमेटी के राजेन्द्र नम्बरदार अध्यक्ष नियुक्त

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 अगस्त। आज राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी विद्यालय तिगांव में निगरानी कमेटी का बनाई गई जिस कमेटी में सर्वसम्मति से राजेंद्र नंबरदार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। निगरानी कमेटी विद्यालय में सभी प्रकार की समस्याओं पर अपनी पैनी नजर रखेगी और विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय स्टाफ और बच्चों का हर संभव सहयोग करेगी कमेटी में आज कई मुद्दों पर चर्चा की गई जैसे कि भवन निर्माण का कार्य जल्द से जल्द करवाया जा सके। ट्रांसफर ड्राइव में जा चुके अध्यापकों के कारण जो पद रिक्त हो चुके हैं उनके लिए कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि गांव से जो भी बेटी पढ़ी लिखी है वह विद्यालय में स्वेच्छा से बच्चों को पढ़ाने का कार्य करेगी यह निर्णय भी लिया गया की तिगांव विधानसभा से भाजपा के विधायक राजेश नागर से मिलकर विद्यालय में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति करवाई जाए। उक्त कमेटी में निम्नलिखित सदस्यों ने न सिर्फ  भाग लिया अपितु वह सभी इस कमेटी के मनोनीत सदस्य भी हैं। जिनमें पप्पू सरपंच, रिंकू जोड़ला, हरिचंद सरपंच, दयानंद नागर, सुखबीर अधाना, कर्मवीर बोहरा, विजय नागर, तेज सिंह अधाना, धीरज वकील, सोनू नागर, गजेश अधाना, योगेंद्र नागर, राजेंद्र दीक्षित, रतन सिंह वकील, मास्टर रति चंद नागर, राजेंद्र नागर। कमेटी ने यह निर्णय भी लिया कि प्रत्येक महीने में एक मीटिंग का आयोजन अवश्य किया जाएगा और प्रार्थना सभा में भी रोजाना एक सदस्य भाग लेने का प्रयत्न करेगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com