Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डॉ राकेश पाठक काउन्सलर यूथ रेड क्रॉस राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद को श्री विकास कुमार सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा कोविड 19 महामारी के दौरान जन सेवा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ राकेश पाठक ने इस सम्मान का श्रेय महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस यूनिट के स्वयं सेवकों को देते हुए कहा कि किसी भी त्रासदी के समय लोगो की सेवा करना , मजबूर, गरीब, असहाय की ओर अपने हाथ बढ़ाना ही रेड क्रॉस एवं रेड क्रिसेंट संस्था का उद्देश्य है। डॉ राकेश पाठक ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा स्टेट ब्रांच में कार्यरत प्रोग्राम ऑफिसर श्री रोहित शर्मा, एवं महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में यूथ रेड क्रॉस कोऑर्डिनेटर डॉ रणदीप राणा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रेड क्रॉस यूनिट के सभी स्वयं सेवकों को बिना किसी स्वार्थ या लालच के जन सेवा के कार्य करने का संकल्प लेकर रेड क्रॉस के सिध्दांतो के अनुसार चलने की कोशिश करने की बात कही। इस सम्मान को प्राप्त करने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ओ पी रावत एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने डॉ राकेश पाठक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।