Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 मई एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता एवं किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राकेश भड़ाना कठिन परिस्थितियों में गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए सहारा बनकर खड़े हो गए हैं। लॉक डाउन पीरियड काल से ही राकेश भड़ाना अपने पैतृक गांव नवादा, डबुआ कॉलोनी सहित अनेक क्षेत्रों में लोगों राशन मुहैया करा चुके हैं। वीरवार को इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए डबुआ स्थित अपने कार्यालय पर दर्जनों परिवारों को उन्होंने राशन वितरित किया। श्री भड़ाना ने कहा कि आज भारत देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है। गरीब मजदूर, दिहाड़ीदार एवं मध्यम वर्ग पिछले दो महीने से काम-धंधा ठप्प होने की वजह से परेशानी में है। ऐसे में हम लोगों को इनका सहारा बनने की जरूरत है। इसके लिए सरकार भरोसे नहीं बैठा जा सकता, हमें अपने आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों की मदद का जिम्मा उठाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मॉस्क पहनने एवं बार-बार हाथ धोने की सलाह भी लोगों को दी। उन्होंने राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं से इस संकट की घड़ी में आगे आकर लोगों की मदद करने का आह्वान किया। इससे पूर्व श्री भड़ाना अपने गांव, नवादा कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, सरूरपुर आदि में लोगों को राशन मुहैया करा चुके हैं।