Faridabad NCR
‘अमर शहीद दिवस’ पर रैली और शौर्य गाथाओं पर आधारित ‘ओपन माइक’ का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 मार्च। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय,वाईएमसीए, फरीदाबाद में राष्ट्र के वीर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए, ‘शहीदी दिवस’ के अवसर पर एक रैली और ओपन माइक कार्यक्रम में प्रस्तुतियों ने वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इसमें विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, संगीत, नाटक के माध्यम से वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदी दिवस, स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान की याद में प्रतिवर्ष 23 मार्च को मनाया जाता है, जो 1931 में इसी दिन शहीद हुए थे।
कार्यक्रम की शुरुआत रैली से हुई जिसमें संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के सैंकड़ों छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर वन्देमातरम और भारत माता की जय के नारेबाजी की। उन्होंने देशभक्ति के जयघोष से परिसर गुंजायमान कर दिया। रैली सीवी रमन ब्लॉक से कलाम चौक तक पहुंची। रैली का समापन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर ने कहा कि शौर्य गाथाएं हमें प्रेरित कर शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने और देश की समृद्धि के लिए मिलकर काम करने के संकल्प को दोहराते हैं। देश सबकुछ हमें देता है तो हम भी कुछ देना सीखें, इसी भाव से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को अपना आचरण और विचरण लक्षित करना होगा।
संचार एवं मीडिया तकनीकी विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने रैली के दौरान युवाओं में उत्साह भर प्रेरित करते हुए शहीदों के प्रति भाव प्रकट करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान हमें सदैव याद दिलाता रहेगा कि देश की स्वतंत्रता कितनी अनमोल है और इसकी रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। आज हम उन सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया।
इसी क्रम में शौर्य गाथाओं पर आधारित ‘ओपन माइक’ कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर युवाओं ने देशभक्ति के गीत गाए, शहीदों के जीवन से जुड़ी प्रेरक कहानियां सुनाईं। मोनो एक्ट के माध्यम से नृत्य, गीत,संगीत की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति से छात्र व छात्राओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के संयोजक सहायक प्राचार्य डॉ.अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से, युवाओं ने शहीदों के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया और देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया। इस रैली का नेतृत्व विद्यार्थी संयोजक अदिति सिंह ने किया।