Faridabad NCR
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस पर रैली, प्रदर्शनी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई), फरीदाबाद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य श्री भगत सिंह के मार्गदर्शन में कौशल विकास विषय पर एक जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर आई.टी.आई. के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न प्रोजेक्ट्स एवं उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे उपस्थित अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तकनीकी दक्षता की ओर प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में जेबीएम प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजर योगेश प्रकाश मौर्या उपस्थित रहे।
प्रौद्योगिकी शिक्षा विभाग हरियाणा के विभागाध्यक्ष (सेवानिवृत्त) एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के वरिष्ठ विशेषज्ञ बी.के. चुटानी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक विचारों से संबोधित किया।
कार्यक्रम में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में रमन ने प्रथम, पंकज ने द्वितीय तथा अमन पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के रविंद्र पाल, रजत राणा, आलोक कुमार एवं नरेश सिंह की विशेष भूमिका रही।