Connect with us

Faridabad NCR

बस्तियों के लोगों को वोट बनवाने हेतु जागरूक करने के लिए रैली

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 नवंबर। अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने विभिन्न बस्तियों के लोगों को जागरूक करने हेतु वोट बनवाने की अपील करते हुए रैली निकाली। डॉ एमपी सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी पोलिंग बूथों पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे 21 नवंबर 28 नवंबर को फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं यदि नहीं है तो आप फोरम  6 भरकर अपनी वोट बनवा सकते हैं। यदि आपके नाम जन्मतिथि या एड्रेस में किसी प्रकार की गलती हो गई है तो उसका सुधार करवाने हेतु फॉर्म भर सकते हैं लेकिन अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नया फॉर्म भरा जाएगा। नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए आपको पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ राशन कार्ड की फोटो कॉपी आधार कार्ड की फोटो कॉपी जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी घर के किसी भी सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करनी होगी डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सभी पोलिंग बूथ पर बीएलओ बैठे होते हैं वोटर लिस्ट में अपना नाम जाकर चेक कर ले इस भरोसे ना रहे कि पीछे के चुनाव में वोट डाला था इसलिए हमारा वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होगा जो अब नई वोटर लिस्ट आई है। उसमें काफी संशोधन हुआ है इसलिए एक बार उन्हें वोटर लिस्ट में अपना नाम पिता का नाम पता उम्र आदि चेक कर ले वोटर लिस्ट से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। डॉ एमपी सिंह ने कहा है कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है उन्हें अपनी वोट अवश्य बनवा लेनी चाहिए और मतदान वाले दिन अवश्य मतदान करने के लिए जाना चाहिए आपका बोट कार्ड अनेकों स्थानों पर काम आता है। लोकतंत्र को मजबूत करने में आपको अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए और उक्त कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जागरूक नागरिक ही देश का भला कर सकता है इसलिए जागरूकता कार्यक्रम में भी अपनी अहम भूमिका निभाए तथा बोट बनवाने और सही तरीके से वोट डालने के लिए भारत वासियों को जागरूक करें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com