Faridabad NCR
श्री महावीर दुर्गा मंदिर के 35वें स्थापना दिवस पर रामायण पाठ का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ओल्ड फरीदाबाद पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्री महावीर दुर्गा मंदिर के 35वें स्थापना दिवस पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान दिनेश छाबड़ा,सचिव तिलकराज ग्रोवर,सेवादार टोनी पहलवान,सुनील कुमार,चुन्नी लाल चोपड़ा,सतीश सेठी,संजय खण्डेलवाल,रिन्कू गर्ग,अमरनाथ सेठी,अनिल शर्मा और सेट्रल मार्किट कमेटी की पूरी टीम साथ मिलकर पंडित नरेश शास्त्री ने पूरे विधि विधाव से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर प्रधान दिनेश छाबड़ा और सचिव तिलकराज ग्रोवर ने बताया कि यह मंदिर लगभग 34 वर्ष पुराना है जिसका शिलान्यास वर्ष 1989 में संघण निवासी सभा के प्रधान स्व0.निरजंन दास छाबड़ा द्वारा तत्कालीन हरियाणा के उपमुख्यमंत्री डा0.मंगल सैन के कर कमलों से कराया गया था। उन्होनें बताया कि 24 अक्टूबर को दशमी के अवसर पर सुबह 9 बजे हवन और दोपहर 12 बजे भण्डारा होगा। इस मौके पर टोनी पहलवान ने बताया कि इस मंदिर में लोगों की विशेष आस्था जुड़ी हुई है। यहां आकर श्री महावीर दुर्गा मंदिर में मत्था टेकने वाले श्रृद्वालुओं की मन्नत माता रानी सदैव पूरी करती है। उन्होनें कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए जिससे 36 बिरादरी के लोगों में भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।