Faridabad NCR
श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर रामद्वारा अहिल्या उदार प्रसन्न दर्शकों को खूब पसंद आया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 12 एचएसबीपी मैदान में बुधवार रात श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के तत्वाधान में मारीज और सुबाहु को द्वारा ऋषि विश्वामित्र को सताने का प्रसंग दिखाई दिया, दर्शकों का मन तब मोहा जब विश्वामित्र द्वारा राजा दशरथ के दरबार में राम और लक्ष्मण को बाल स्वरूप में लाया गया इस बाल स्वरूप को देखकर लोगों का मन इनकी और आकर्षित हो गया आपको बता दे श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी का आयोजन 23 तारीख को हुआ था जिसका बुधवार को दूसरा दिन था विश्वामित्र जब राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को उनसे मांगने आते हैं और कहते हैं कि वह उनके उधर के लिए लेकर जा रहे हैं और उनके हाथों ही राक्षसों का सफाया होना है तत्पश्चात राजा दशरथ उन्हें राम लक्ष्मण को ले जाने की आज्ञा देते हैं इस दौरान मारीच को अपने बाण से घायल कर देते हैं जिससे वह 100 योजन पार जाकर गिरता है और सुबाहु वध के समय दर्शक ताली बजाने से अपने आप को रोक नहीं पाए। अगले प्रसंग में ताड़का वध, राम द्वारा अहिल्या उद्धार जैसे प्रसंग दिखाए गए।