Faridabad NCR
रमेश मलिक बने श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-9 के प्रधान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री सनातन धर्म प्रचारिणी सभा द्वारा सेक्टर-9 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के चुनाव रविवार को चुनाव अधिकारी उमेश सरवाल व मदन गोपाल माहेश्वरी की देखरेख में सम्पन्न हुए। इन चुनावों में रमेश मलिक ने अपने प्रतिद्वंद्वी अरूण कुमार सिंह को 153 मतों से हराकर प्रधान पद पर विजय हासिल की। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर दो बजे तक चला। इस दौरान 280 सदस्यों में से 230 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि चुनाव अधिकारियों द्वारा एक मत अमान्य घोषित किया गया। प्रधान रमेश मलिक को 191 मत हासिल हुए, जबकि अरूण कुमार सिंह को 38 मत ही मिले। गौरतलब है कि श्री सनातन धर्म प्रचारिणी सभा वर्षाे पुरानी संस्था है। इन चुनावों को संपन्न कराने के लिए सदस्यता अभियान भी चलाया गया था। गौरतलब है कि सभा की पूर्व में सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा संधू, महासचिव संजय मक्कड़, संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ताराचंद मंगला को चुना गया था परंतु प्रधान पद के दो उम्मीदवार होने के चलते यह चुनाव करवाया गया। तीन सालों के लिए यह चुनाव सम्पन्न हुए है। नवनियुक्त प्रधान रमेश मलिक ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे और मंदिर की भव्यता व गरिमा को बनाए रखने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह कार्यकारिणी घोषित करेंगे और मेहनती व ईमानदार लोगों को इसमें शामिल करेंगे। इस अवसर पर जेपी गुप्ता, रमेश कटोच, रोहतास गुप्ता, सुनील मक्कड़, जेपी तिवारी, ओमवीर गोयल, विनोद रखेजा, उदयवीर सिंह, नवीन गुप्ता, आशीष नरूला, मुकुल सूद, सर्वजीत कौशिक, खेमचंद गर्ग, डीएस भाटी, गोपाल बरेजा, गौरव नागपाल, डीके आनंद, अवनीश गुप्ता, सचेत जैन, सुनील आनंद, बृजेश गुप्ता, विपिन कुमार शर्मा, रमेश कुमार जैन, रणवीर चौधरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।