Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नगर निगम फरीदाबाद के पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा के पुत्र भारत अरोड़ा ने थाना कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर विजय रामलीला कमेटी एनआईटी नंबर 1 के दो पदाधिकारियों पर षड्यंत्र के तहत मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई शिकायत में भारत अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि 12 अप्रैल को दोपहर करीब 3:30 बजे मैं विजय रामलीला कमेटी गया था। तभी वहां मौजूद संस्था के सदस्य कमल शर्मा ने मुझसे कहा कि आपको संस्था के पदाधिकारी सौरभ ने चेयरमैन आफिस में बुलाया है। घटना के वक्त परिसर में संस्था के चेयरमैन सुनील कपूर सहित करीब 25 अन्य लोग भी मौजूद थे। आफिस में मुझे सौरभ ने कहा कि वह उससे अकेले में बात करना चाहता है। उसने मुझे एक कमरे में बुलाया और मेरे साथ गाली गलौज व हाथापाई करने लगा। तभी वहां चेयरमैन सुनील कपूर भी आ गया। इन दोनों ने मुझे अकेले देख दूसरे कमरे में पकड़ ले गए व मेरे साथ बुरी तरह से लड़ाई झगड़ा करने लगे इस दौरान सौरभ की आंख में कुछ लगा तो वह शांत होकर बैठ गया, इस बीच दफ्तर में आकर कुछ लोगों ने जब मेरे साथ लड़ाई झगड़ा होते देखा तो उन्होंने मुझे बचाया। पुलिस को दी गई शिकायत में भारत अरोड़ा ने कहा कि आरोपी पिछले तीन साल से उनकी व उनके पिता की छवि को धूमिल कर रहे हैं। अब उनके साथ लड़ाई की गई है। तथा संस्था के चेयरमैन सुनील कपूर ने सबके सामने जान से मारने की धमकी भी दी है। लड़ाई में हुई हाथापाई के कारण की वजह से रात को उसे तेज दर्द हुआ तो वह सिविल अस्पताल गये तो डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवाई ली तथा इंजेक्शन भी उसे लगाया गया। शिकायतकर्ता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और अपने द्वारा दी गई पुलिस रिपोर्ट में अपनी एमएलआर की कॉपी भी लगाकर अपने साथ हुई बदसलूकी के लिए मुलजिमओ को अरेस्ट करने की प्रार्थना की है।