Faridabad NCR
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रंगोली व लोक नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 मार्च। 35वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला में स्कूल व कॉलेज स्तर की रंगोली एवं लोक नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। रंगोली प्रतियोगिता में 17 स्कूल व कॉलेजों तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता में तीन स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में 173 विद्यार्थी तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता में 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
रंगोली प्रतियोगिता में 17 स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर थीम पर रंगोली बनाने वाली फरीदाबाद के सेक्टर-23 स्थित मॉडर्न बी.पी. वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम पुरस्कार, जम्मू-कश्मीर के विकास के थीम पर रंगोली बनाने वाले बल्लभगढ स्थित आर्य विद्या मंदिर स्कूल तथा आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर रंगोली बनाने वाले फरीदाबाद के सेक्टर-29 के होली चाइल्ड स्कूल ने दूसरा पुरस्कार तथा आजादी के 75 वर्ष के थीम पर रंगोली बनाने वाले फरीदाबाद के सेक्टर-8 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।