Faridabad NCR
गीता जयंती थीम पर रंगोली, श्लोकों उच्चारण और निबंध प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 03 दिसम्बर। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में विश्व के सबसे बड़े ग्रन्थ गीता जी की थीम पर बच्चों के ज्ञान, बुद्धि और विवेक को बढ़ावा देने के लिए रंगोली, श्लोकों उच्चारण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने अपने विचारों को अपने अपने नजरिये माध्यम से गीता पर प्रकाश डाला।
इस प्रतियोगिता में निबंध लेखन में अंजली कुमारी राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिलपत प्रथम, चारु सैनी राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-3 द्वितीय, प्रिया, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओल्ड फरीदाबाद तृतीय स्थान पर और सुमन कुमारी, मॉडर्न बी पी पब्लिक स्कूल को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। वहीं
निबंध लेखन में इक़रा खान, हृषिता, संजना यादव, यश्वी, दीक्षा, अलीशा, डीएवी पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ – प्रथम, ताबिन्दा, प्रिया, खुशबू, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-3 द्वितीय, संध्या, सोनम, सहाना, सोनाक्षी, कशिश, अलीना, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिहि सेक्टर-8 तृतीय स्थान पर रही और आशी, हेमू, मोनिका, फरजाना, साक्षी, ख़ुशी- राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंदावली को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। इसी प्रकार शलोकोच्चारण में कक्षा- छह से आठवीं ग्रुप-ए में आंचल दुबे, अशोका मेमोरियल पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद -प्रथम, लोहिताक्ष, राजकीय मॉड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-55 – द्वितीय, कुमकुम, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-8, तृतीय नम्बर पर रहे। शिवानी, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-8 – प्रोत्साहन पुरस्कार मिला।
शलोकोच्चारण कक्षा- नौ से बारह ग्रुप-बी में पिंकी, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ी कला, पहले, उमेश पंत, अशोका मेमोरियल पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद भी पहले स्थान पर रहे। वहीं वाशु राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिलपत- दूसरे, रोशनी राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-2 तीसरे स्थान पर रही।