Faridabad NCR
गरीबों को राशन पहुंचाकर राव राहुल यादव दे रहे मानवता का परिचय
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वैश्विक महामारी कोरोना से इस समय भारत सहित पूरा विश्व युद्व लड़ रहा है ऐसे में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संपन्न लोगों से कही गई बात कि किसी गरीब को भूखा नहीं सोने देना है को वार्ड-22 के वरिष्ठ भाजपा नेता राव राहुल यादव चरितार्थ करते नजर आ रहे है। राव राहुल यादव रोजाना वार्ड-22 के गरीब और जरूरतमंद लोगों को जब तक राशन नहीं पहुंचा देते तब तक चैन नहीं लेते। श्री यादव ने अभी तक लगभग 5 हजार लोगों को राशन पहुंचाकर एक सच्चे नागरिक का फर्ज निभाकर मानवता का परिचय दिया है। राहुल यादव का कहना है कि गरीब लोगों को इस समय सबसे ज्यादा जरूरत हम सभी के नैतिक समर्थन की है। उन्होनें कहा कि कोविड-19 महामारी का सबसे बुरा असर दिहाड़ीदार मजदूरों पर पड़ा है जो रोज कुआं खोदकर पानी पीते थे। उन्होनें कहा कि इन गरीबों की हमें ज्यादा से ज्यादा मदद करनी है ताकि इनका यह बुरा वक्त किसी तरह कट जाए। राहुल यादव ने कहा कि यदि हर भारतीय यह ठान ले कि गरीबों को भूखे नहीं सोने देना है तो कोरोना बिमारी का अंत निश्चित है और वह दिन दूर नहीं जब इस धरती पर राम राज्य दोबारा आएगा।