Faridabad NCR
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ने अग्रवाल कॉलेज के शिक्षकों को किया सम्मानित
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष मोनिका गुप्ता, जिला महासचिव नीलम शर्मा ने बल्लबगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज में मैनेजमेंट डिपार्टमेंट इंचार्ज/ फिजिक्स प्रोफेसर डॉ संजीव गुप्ता जी, मेनेजमेंट डिपार्टमेंट दीन डॉ शिल्पा गोयल जी, मैनेजमेंट डिपार्टमेंट वीमेन सेल डॉ रेनू माहेश्वरी जी, प्रोग्राम ऑफिसर एन एस एस विंग डॉ सीमा मलिक जी, एसिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स मिस अनिता जी, एसिस्टेंट प्रोफेसर कम्प्यूटर साइंस मिस मोहिनी जी, एसिस्टेंट प्रोफेसर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट मिस डोली मंगला जी, एसिस्टेंट प्रोफेसर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट मिस दीपमाला जी, एसिस्टेंट प्रोफेसर मैथेमेटिक्स मिस प्रिया अरोड़ा जी को उनके द्वारा शिक्षा में दिए गए श्रेष्ठतम योगदान के लिए गले मे पटका पहनाकर शिक्षक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है। अम्बिका शर्मा ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और बच्चों का भविष्य बनाने में शिक्षकों का अतुलनीय योगदान रहता है। इसलिए राष्ट्रीय महिला जागृति मंच हर साल शिक्षक दिवस के अवसर पर अलग अलग स्कूल कॉलेज में जाकर शिक्षकों को सम्मानित करता है। सम्मान पाकर सभी शिक्षक गण बहुत प्रसन्न हुए व संगठन की टीम का धन्यवाद किया।