Faridabad NCR
रामलीला में रावण वध व राज तिलक का मंचन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 अक्टूबर। जागृति रामलीला कमेटी, 2 ई-पार्क द्वारा रंगमंचीय रामलीला में रावण वध व राजतिलक प्रसंग का मंचन हुआ। रामलीला के अंतिम दिन भक्तों का खासी भीड़ उमड़ी रही। रामलीला दृश्यों के बीच बीच में भक्ति गीतों पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया।
13 दिनों तक चली रामलीला में विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया गया। मेघनाद, कुंभकरण वध के साथ ही रावण वध की लीला का मंचन कलाकारों ने किया। श्री राम-लक्ष्मण एवं रावण के बीच लगभग आधे घंटे तक युद्ध चला, जिसे रामलीला देखने वाले दर्शकों को खूब सराहा। लंका में रावण वध के बाद श्री राम, लक्ष्मण व सीता अयोध्या लौट आए। इस दौरान अयोध्या में लोगों ने भगवान श्रीराम का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद ब्राह्मणों ने श्रीराम को अयोध्या की गद्दी सौंपकर श्री राम का राजतिलक किया। रामलीला में रामलीला के पात्रों एवं समिति की ओर से जौ-तिल व घी का हवन भी किया गया। अंत में सभी भक्तों को प्रसाद भी वितरण भी किया गया।
जागृति रामलीला कमेटी के प्रधान योगेश भाटिया व मोहन सिंह भाटिया ने अतिथियों नरेश गोसाईं, दिनेश लूथड़ा तथा आरएस राणा एवं पंजाबी सेवा दल टीम का बुके देकर सम्मानित किया। रामलीला के संचालन डायरेक्टर ओमप्रकाश तथा प्रदीप को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।