Faridabad NCR
विदेशी मुद्रा सुविधाओं के उपयोगकर्ताओं के लिए भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा बैठक का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 मार्च। विदेशी मुद्रा विभाग भारतीय रिर्जव बैंक नई दिल्ली द्वारा विदेशी मुद्रा सुविधाओं के उपयोगकर्ताओं के लिए टाऊन हॉल मीटिंग का आयोजन कान्सीटयूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में किया गया। जिसमें फरीदाबाद के उद्योपति एवं अखिल भारतीय आयातक समिति के कन्वेयर और फेडरेशन ऑफ ऑल इडिया टिम्बर मर्चेंटस सॉ मिल्र एंड एलाईड इंडस्ट्रीज के कमल चावला ने भी भाग लिया। स्वागत भाषण श्रीमति अनिता पटनायक जीएम एफईडी आरबीआई व मुख्य भाषण कुमारी एन.मोहाना सीजीएम,आरबीआई ने दिया। इसके अलावा व्यापार विनियमन के बारे में साबू.पी बाबू एजीएम आरबीआई, आइसगेट पोर्टल,सीमा शुल्क नियम और बाहरी व्यापार से संबधित प्रक्रियाओं के बारे में अक्षत जैन,आईआरएस डिप्टी उायरेक्टर आइसगेट ने व विदेशी प्रत्यक्ष नियमों के बारे में आर्दश कुमार एजीएम,आरबीआई ने बताया। इस बैठक में देश के कई उद्योगपतियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं बताई और सुझाव भी दिए। कमल चावला ने बताया कि यह एक अच्छा कदम है और समय समय पर इस तरह की बैठके होनी चाहिए ताकि उद्योगपतियों को नए नए नियमों के बारे में पता चल सके और व्यापार में आने वाली परेशानियों को खत्म किया जा सके।