Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की यूथ रेड क्रॉस तथा एनएसएस इकाई ने रेड रिबन क्लब के सहयोग से जिला स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया जिसका विषय था साफ हवा और नागरिक । सर्वप्रथम वेबिनार संयोजक डॉ राकेश पाठक ने प्राचार्य डॉ ओ पी रावत का यूथ रेड क्रॉस तथा एनएसएस की गतिविधियों में अपना सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । डॉ ओ पी रावत ने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी नागरिकों को विशेष ध्यान देने तथा इसे कम करने के लिए सभी सार्थक उपायों के क्रियान्वयन पर जोर दिया। यूथ रेड क्रॉस काउन्सलर तथा एनएसएस प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर यू एस एम्बेसी ने लंग केयर फाउंडेशन के साथ एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण और इस क्षेत्र के निवासियों पर इसके दुष्परिणाम को देखते हुए एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया जिसका विषय था “साफ हवा और नागरिक”। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सरकार तथा नागरिकों का एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर ध्यान आकर्षित करना तथा इसे कम करने के लिए लोगो के सुझाव तथा उनकी भागीदारी निश्चित करना है। सरकार एवं कानून के साथ आम नागरिक की सार्थक पहल एवं भागीदारी से ही कोई परिणाम निकाल सकता है । साफ हवा हर आम नागरिक का अधिकार है और इसे प्राप्त करने के लिए सभी को एक साथ प्रयास करने एवं अपना सहयोग देने की आवश्यकता है। कोविड 19 टीम प्रभारी डॉ दुर्गेश ने इस अभियान को सबसे अधिक महत्व देने की बात कही तथा सभी को इससे जुड़ने की अपील की। इस वेबिनार में रूपम, आदित्य सिंह मौर्य , शुभम, रमन, मीनू सैनी, हर्षित, शिवराज, जयवीर, दुष्यंत पाराशर, अंकित, मोहित भारद्वाज, सुनीता, पिंकी, नवर्दा आदि ने भी अपने विचारो को रखा तथा इस अभियान में अपना सहयोग देने की शपथ ली।