Faridabad NCR
रेड क्रॉस ने किया लोगो को नशे के खिलाफ जागरुक
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला की यूथ रेड क्रॉस ईकाई ने नुक्कड़ नाटक द्वारा विद्यार्थियो को नशे के खिलाफ जागरुक करने का प्रयास किया। प्राचार्य डॉ नरेंदर सिवाच के मार्गदर्शन में यूथ रेड क्रॉस इकाई ने महाविद्यालय कैंपस में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यूथ रेड क्रॉस वॉलंटियर्स ने शराब, अफीम, गांजा, सिगरेट जैसे अनेक प्रकार के नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया। जब कोई व्यक्ति एक बार नशे की गिरफ्त में आ जाता है तो वह अपने जीवन के पतन की ओर अग्रसर हो जाता है। यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज डॉ राकेश पाठक के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने विद्यार्थियों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। नशे के खिलाफ जागरुक करने के लिए आयोजित नुक्कड़ नाटक में दुर्गेश प्रजापति, नीतू, खुशी, तनु, मयंक, नेहा, प्रीति, चांदनी, विशाल दुबे, अभिनव राणा आदि ने मुख्य भूमिका अदा की।