Chandigarh
राजकीय महाविद्यालय पंचकुला में हुआ रेड क्रॉस प्रशिक्षण का समापन
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर 1 में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी राज्य शाखा हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा आयोजित 5 दिवसीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापन डॉ मुकेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित रेड क्रॉस प्रशिक्षण में विभिन्न महाविद्यालय से लगभग 60 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस शिविर में स्वयं सेवकों को अनेक रिसोर्स पर्सन द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, सी पी आर, एचआईवी एड्स, पर्यावरण, ट्रैफिक नियमों का पालन जैसे अनेक महतवपूर्ण विषयों पर जानकारियों को साझा किया गया। यूथ रेड क्रॉस काउन्सलर डॉ राकेश पाठक के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय पंचकुला से 20 रेड क्रॉस स्वयं सेवकों ने इस शिविर में भाग लिया। रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मुकेश अग्रवाल महासचिव हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी ने स्वयं सेवकों को रेड क्रॉस का इतिहास साझा कर उन्हें रेड क्रॉस जन्मदाता हेनरी ड्यूनेंट के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ यशपाल सिंह ने 5 दिवसीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर के सफलता पूर्वक समापन पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। अंत में सभी काउंसलर तथा स्वयं सेवकों को शिविर में भाग लेने पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए।