Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर 1 में यूथ रेड क्रॉस इकाई ने गंगा समग्र शिक्षण संस्था आयाम के अंतर्गत एक संकल्प दिवस कार्यक्रम का अयोजन किया। सर्वप्रथम सभी स्वयं सेवकों को मां गंगा के महत्व के बारे अवगत कराया गया। गंगा तथा अन्य नदियों का इतिहास तथा इनकी पौराणिक महत्वता को इंगित करते हुए विद्यार्थियो को इन्हें स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। गंगा समग्र शिक्षण संस्था आयाम द्वारा संकल्प दिवस का ये कार्यक्रम श्री गिरीश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों को मां गंगा तथा अन्य नदियों और जल स्रोतों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई । रेड क्रॉस द्वारा समाज सेवा के लिए किए जा रहे अन्य कार्यों के साथ जल स्रोतों को स्वच्छ और निर्मल रखने के अभियान की भी शुरुआत की गई। गंगा समग्र शिक्षण संस्था आयाम तथा यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक ने बताया कि जल संरक्षण के लिए प्रयास निरंतर किए जाते रहेंगे और अधिक से अधिक लोगो को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उमेश , दुर्गेश , लकी , आशीष , उमेश जोशी, देव्यांश बक्शी, गोकुल चंदर, गुरमीत सिंह , हर्ष , शैदा, भावना, रेणु आदि रेड क्रॉस स्वयं सेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।