Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की यूथ रेड क्रॉस यूनिट के स्वयं सेवकों ने काउंसलर डॉ राकेश पाठक के नेतृत्व में ग्राम गौंच्छी में कोबिड 19 से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामवासियों को सामाजिक एवं व्यक्तिगत दूरी का पालन करने, लोगो से संपर्क या घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने , बार बार हाथ धोने, साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मास्क, एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा दिए गए इम्यूनिटी बूस्टर का भी लोगो में वितरण किया। डॉ राकेश पाठक ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव श्री विकास कुमार तथा जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री इशांक कौशिक का लोगो की मदद के लिए सहयोग देने पर विशेष रूप से धन्यवाद किया। डॉ राकेश पाठक ने बताया कि प्राचार्या डॉ सुनिधि के निर्देशन में महाविद्यालय की रेड क्रॉस यूनिट लोगो को कॉबिड 19 से बचाव हेतु लगातार लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। आज के इस अभियान में प्रवेश कुमार, जयवीर, शुभम सहित अनेक स्वयं सेवको ने योगदान दिया।