Connect with us

Faridabad NCR

रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के सहयोग से Sledge हैमर कम्पनी मे वाहनो पर लगाए रिफ्लेक्टिव टेप

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट फरीदाबाद, फरीदाबाद पुलिस एवं  रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) की तरफ से शनिवार को स्पेशल सड़क सुरक्षा अभियान & रिफ्लेक्टिव टेप को साइकिल पर लगाने का अभियान डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद जितेंद्र यादव जी के आदेशनुसार, जितेंद्र गहलावत जिला ट्रांसपोर्ट ऑफिसर फरीदाबाद के मार्ग दर्शन एवं अधिवक्ता सतीश आचार्य, लतेश जी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी फरीदाबाद एवं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार एवं मेंबर ऑफ पार्लीमेन्ट रोड सेफ्टी कमिटी भारत सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) के सहयोग से रिफ्लेक्टिव टेप साइकिल लगाने का अभियान प्लेजर Sledger हैमर सेक्टर -24 फरीदाबाद में चलाया गया जिसमें 200 से ज्यादा साइकिल पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए एवं 50 रिफ्लेक्टर टेप बांटी गई इसमें कंपनी के अधिकारियों को बताया गया कि आप अपनी अपनी कंपनी में जो बाइक, स्कूटी पर अधिकारी एवं कर्मचारी आते हैं उनको आई एस आई मार्क हेलमेट ही पहनना है वरना आने वाले समय में पुलिस के द्वारा चालान काटा जाएगा और सभी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगानी आवश्यक है पूरे शहर के अंदर सीसीटीवी कैमरे ज्यादातर लग चुके हैं कृपया सड़क पर चलते समय विशेष ध्यान रखें और ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करें वरना आपका सीसी टीवी के माध्यम से चालान घर पर आ सकता है सड़क पर पार्किंग बड़े ध्यान से करें सावधान रहें सुरक्षित रहें अपने अपने नाबालिग बच्चों को वाहन बिल्कुल ना दें उनको केवल प्यार दें वरना 25,000 का चालान एवं 3 साल की माता-पिता को सजा हो सकती है कृपया इसकी जानकारी ज्यादा से ज्यादा कंपनी के स्टाफ सदस्य एवं सभी कर्मचारियों को अवश्य दें वर्कर और जो भी आप ही कंपनी में अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी पर आते हैं वह ऑटो में कम से कम आएं आगे वाली ऑटो की सीट पर बिल्कुल ना बैठ कर आएं क्योंकि जीवन सभी का अनमोल है रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बलजीत सिंह ने सभी साइकिल पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई सभी साइकिल वालों को समझाया गया कि साइकिल को अपनी साइड में चले धीरे चले और साइकिल को ठीक-ठाक रखें साइकिल पर घंटी अवश्य लगाएं अपनी अपनी साइकिल को साफ सुथरा रखें क्योंकि यही आप की रोजी रोटी है जिससे आप रोजाना अपने अपने ऑफिस आते जाते हैं बलजीत सिंह ने पुलिस कण्ट्रोल रूम 112 नंबर के बारे में जानकारी दी कि अब पुलिस कण्ट्रोल कंट्रोल रूम का नंबर बदल गया है और पुलिस कण्ट्रोल 112 नंबर पर कोई भी इमरजेंसी हो तो आप फोन करें रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से अंकुर शरण विवेक चंडोक, प्रवीण शर्मा, बलजीत सिंह, अमित श्रीवास्तव, जसवीर सिंह मौके पर मौजूद रहे। Sledge Hammer कंपनी से एचआर लख्मी एवं योगेश मौके पर मौजूद थे कंपनी ने पूरा पूरा सहयोग दिया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com