Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रादेशिक परिवहन अधिकरण फरीदाबाद श्री जितेंद्र कुमार गहलावत जी डीटीओ के निर्देशअनुसार व ट्रैफ़िक पुलिस फ़रीदाबाद के सहयोग से आज 6 जनवरी 2021 बुधवार सायं रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) ओल्ड फरीदाबाद चौक पर साइकिलों व ई-रिक्शा पर रिफ़लेक्टर टेप लगाई गई यहाँ मोजूदा ट्रैफ़िक ज़ेडओ श्री विजय सिंह राठौर जी ने साइकिलो पर रिफलेक्टर टेप लगाई व चालकों को समझाया कि आप साइकिल को सड़क पर उलटी दिशा में बिल्कुल ना चलाए आगे पीछे देखकर साइकिल मोड़े अपनी साइकिल की घंटी व ब्रेक ठीक रखें 3 महीने बाद साइकिल का हेल्थ चेकअप कराएं आप सभी का जीवन बहुत अनमोल है। इसलिए कभी भी लाल बत्ती ना तोड़े।
इस स्पेशल रिफ्लेक्टर टेप अभियान में ट्रैफ़िक पुलिस के ज़ेडओ विजय सिंह, एच॰जी॰एच॰ सीता राम, जयभगवान व रणवीर एवं रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सैनी, विवेक चंडोक मोजूद रहे।