Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के परिवहन मंत्री व रोड सेफ़्टी काउन्सिल के चेयरमैन श्री मूलचंद शर्मा जी के निर्देशानुसार डॉ दुर्गेश शर्मा (विशेष आमंत्रित सदस्य, हरियाणा रोड सेफ्टी कॉउन्सिल) व् सोनू नव चेतना फाउंडेशन और संभार्य फाउंडेशन के सहयोग द्वारा निजी व कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया। अभियान के दौरान डॉ दुर्गेश शर्मा व् अभिषेक देशवाल ने छोटे-बड़े निजी व कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया व धुंध के मौसम में कम दृश्यता के चलते दुर्घटना ना हो इसके लिए जागरूक किया। डॉ दुर्गेश शर्मा ने बताया की यह अभियान परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी के दिशानिर्देशन में हरियाणा परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री नवदीप विर्क जी, परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त श्री अमिताभ ढिल्लो और डॉ राजश्री सिंह (आइजी, ट्रैफिक एंड हाईवे) की देखरेख में चलाया जा रहा है। हाईवे के होटलों पर रुके हुए वाहन चालकों को धुंध के मौसम व रात्रि के समय वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने, सड़क पर चलते वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखने, मोटरसाइकिल को सुरक्षित स्थानों पर खड़ी करने बारे और खुले स्थानों पर मोटरसाइकिल को चैन लॉक के साथ पूरी सुरक्षा इंतजाम के साथ खड़ी करने, वाहन की गति कम रखने व शराब पीकर वाहन ना चलाने संबंधी विशेष हिदायतें दी गई।
उधर श्री अभिषेक देशवाल ने कहा कि ये अभियान निरंतर जारी रहेगा। धुंध कोहरे के सीजन में लोग सावधानी से चलें। यात्रा करने से पहले मौसम का भी पूर्व अनुमान लें। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 250 वाहनों (74 ट्रक व् टेम्पो, 58 ऑटो व् 107 साइकलों) पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। दुर्गेश शर्मा ने रिफ्लेक्टर टेप के लिए RTA फरीदाबाद श्री जितेन्द्र गहलवात व् सतीश आचार्य का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अभियान के दौरान एडवाइजर रोड सेफ्टी श्री बृजमोहन शर्मा, सोनू भाटी, राहुल वर्मा, रमन, जय आदि शामिल रहे।