Faridabad NCR
आगामी माह में कावड़ यात्रा को लेकर डीसीपी सैन्ट्रल ने संबधिंत अधिकारियों के साथ कावड़ यात्रा रूट किया निरक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 जुलाई से शुरू हो रही कावड़ यात्रा में कांवड़ियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए डीसीपी सैन्ट्रल पूजा वशिष्ट व सराय एसीपी देवेन्द्र यादव ने अपने एरिया से मुख्य रुप से काबड़ यात्रा के रास्ते में आने वाले एसएचओ पल्ला, खेडी पुल, सेक्टर-17 औऱ बीपीटीपी के साथ व एमसीएप के एक्शन व आगरा कैनाल के एक्शन व एनएचएआई के प्रोजक्ट मैनेजर के साथ रास्ते का निरक्षण किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों यात्री हरिद्वार से कावड़ लाकर भगवान शिव की आराधना करते हैं। हजारों कावड़ यात्री फरीदाबाद से होकर पलवल, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपनी यात्रा के लिए अग्रसर होते हैं। कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस की तरफ से कावड़ यात्रा में यात्रियों के आगागमन को लेकर सुबह 4 बजे से 10 बजे तथा शाम 4 बजे से 10 बजे तक पीक ऑवर ड्युटी तय की गई है, गस्त लगाने के आदेश दिए है। तीनो जोनों के डीसीपी को जोनवाइज इंचार्ज लगाए जाते है। कांवडियों की सुरक्षा व साहयता के लिए महिला व पुरुष पुलिसकर्मी नियुक्त किए जाते है। शहर में सभी भारी वाहन के लिए नो एंट्री रहती है। भारी वाहन व टैक्टर केवल रात्रि 11.00 बजे से सुबह 4.00 बजे तक ही चल सकते है। आटो रिक्से, ई-रिक्से जी.टी रोड़ तथा आगरा नहर वाईपास पर नही चलकर शहर के भीतरी रास्तों से चलते है।
डीसीपी ट्रफिक सभी ट्रफिक ड्युटी के इंचार्ज होगें। प्रत्येक नाके पर सीसीटीवी कैंमरे लाईट का प्रबन्ध, महिला/पुरुष बाथरुम का पूर्ण प्रबन्ध कराना सुनिश्चित करेगे। कावड़ मार्ग पर किसी भी प्रकार की कोई भी रुकावट होने पर संबंधित अधिकारी से मीटिंग कर तुरंत समस्या का समाधान करे। फरीदाबाद में कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर क्रेन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलैंस की उपलबधता कराना सुनिश्चित करे।
डीसीपी क्राइम के द्वारा किसी भी हिंसक घटना से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की टीम को कावड़ियों की वेशभूषा में पुलिस लाइन में तथा प्रत्येक शिवर में सादा वर्दी में गस्त के लिए ड्युटी पर लगाया जाती है।
तीनों जोनों के डीसीपी अपने अपने कार्यालय में एक-एक रिर्जव बॉडी प्रोटेक्टर इक्विपमेंट के साथ तैयार रखेगे तथा एक रिर्जव पुलिस आयुक्त कार्यालय में उपस्थित रहेगी।